UP Sewayojan Registration 2022 उत्तर प्रदेश रोजगार विभाग sewayojan.up.nic.in रोजगार मेले में पंजीकरण/ Registartion की सम्पूर्ण जानकारी How To Register in UP Sewayojan 2022 UP Sewayojan Form उत्तर प्रदेश रोजगार विभाग रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 Www.Sewayojan.Up.Nic.In Sewayojan Up Nic In Sewayojan Registration 2022 Up Rojgar Employment Registration Step by Step Process यू.पी सेवायोजन ऑनलाइन फॉर्म्स सेवायोजन लखनऊ में पंजीकरण करने की फुल प्रोसेस करें अभी चेक UP Sewayojan Registration Qualification Eligibility Fees UP Sewayojan Login 2022UP Employment Exchange Registration Process
UP Sewayojan Registration 2022
News On 01.01.2022:- Now Lucknow university has made it mandatory to all UG and PG final year students to register themselves in UP regional employment exchanges. More information about this news can be checked from below…
Latest News About Sewayojan Department (उत्तर प्रदेश सेवायोजन/ रोजगार कार्यालय) 01.10.
News On 01.10. :- Now Candidates can get the information about jobs in government and semi-government departments which will be filled by outsourcing through Sewayojan portal. Candidates can check more information about this news from below.
About Sewayojan Department (उत्तर प्रदेश सेवायोजन/ रोजगार कार्यालय)
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सेवायोजन सेवा के अन्तर्गत 90 सेवायोजन कार्यालय कार्यरत हैं। जिनमें 18 क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, 01 व्यावसायिक एवं प्रबन्धकीय सेवायोजन कार्यालय, 57 जिला सेवायोजन कार्यालय,13 विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र तथा 01 नगर सेवायोजन कार्यालय सम्मिलित हैं। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग तथा विकलांग वर्ग के अभ्यार्थियों की सेवायोजकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से 52 शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र विभिन्न जनपदों में संचालित हैं।
Why is it important to Register in Department (उत्तरप्रदेश सेवायोजन में पंजीकरण करना क्यों जरुरी हैं)
Government is going to make compulsory for all government and private job seekers to register themselves in UP sewayojan department. Government will soon introduce a column in almost every government application form where all the applicants need to mention the UP Sewayojan registration Number. That’s why it is important for every student to registered with UP Sewayojan.
Who Can Apply To Register (कौन-कौन पंजीकरण करा सकता हैं)
Eligibility For Registration :-
There is no such eligibility regarding education qualification is mentioned in the application form. (फिर भी छात्रों को हाईस्कूल पास होना जरुरी हैं )
Fees :-
उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग में पंजीकरण करने की कोई भी फीस नहीं हैं ये सेवा उत्तर प्रदेश सरकार बिलकुल मुफ्त प्रदान कराती हैं
Benefits of Registration In UP Sewayojan (उत्तरप्रदेश सेवायोजन में पंजीकरण कराने के लाभ)
सेवायोजन लखनऊ में पंजीकरण करने पर समस्त छात्रों को निम्न फायदे होते हैं ऑनलाइन पंजीयन कहीं भी कभी भी ।प्राइवेट एवं सरकारी नौकरियां एक पोर्टल पर उपलब्ध ।ऑनलाइन आवेदन की सुविधा ।ईमेल के माध्यम से नौकरी की सूचना ।श्रेणी, स्थान, विभाग एवं वेतन के अनुरूप नौकरियां खोजनें की सुविधा ।
- करियर काउंसलिंग :
- रोजगार मेला :
- शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र :
- माडल करियर सेन्टर :
- रोजगार बाजार सूचना :
- सेवायोजन कार्यालय (रिक्तियों का अनिवार्य अधिसूचन )अधिनियम का प्रवर्तन :
How To Register For UP Sewayojan (पंजीकरण कैसे कराएं)
Candidates need to register online. We have provided step by step process for applying. Before applying, candidates need to families with the official website UP sewayojan. छात्रों को पंजीकरण करने से पूर्व कुछ दस्तावेज और नियमो का पालन करना होगा तभी आप उप सेवायोजन विभाग में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
Step By Step Process Of UP Sewayojan Registration (उत्तरप्रदेश सेवायोजन में अप्लाई करने के दिशानिर्देश)
1- First Candidates need to enter this url in their browser http://sewayojan.up.nic.in/index.htm
2- Then Click on the registration (पंजीकरण)
3- Now fill the mandatory fields Link name, mobile number user id password etc. Password should be
4- 1) पासवर्ड कम से कम 8 और अधिकतम 12 वर्णों का होना चाहिए.(2) कम से कम एक वर्ण अपर केस में एवं एक लोअर केस में होना अनिवार्य है.(3) पासवर्ड में कम से कम एक नंबर भी होना चाहिए.(4) पासवर्ड में कम से कम एक स्पेशल करैक्टर भी होना चाहिए.(5) स्पेशल करैक्टर की मान्य सूची.@ # $ *
5- After making id candidates need to Fill these Nine field (व्यक्तिगत, संपर्क, शारीरिक, शैक्षिक, भाषा ज्ञान, कार्येनुभाव, कौशल, वरीयताएं, घोषणा)
Important Documents For Registration
Candidates need to the following documents before applying online. No candidate can apply for Sewayojan Registration without these documents.
- Caste Certificate Number (अगर आप आरक्षित श्रेणी से है तोह आपको इसकी जरुरत पड़ेगी)
- Identification Number (आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी विध्यलया का पहचानपत्र आदि)
- Passport Size Photo (स्कैन करी हुई नवीनतम फोटो)
Final Words
All the applicants are requested to keep in touch with us or you can bookmark our website for latest updates & information regarding UP Sewayojan Registration – 2022.